प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव गुरुदास कामत ने वॉर्ड क्रमांक 154 के अभिषेक किशन मिस्त्री और वॉर्ड क्रमांक 146 के शंकर सोपन ढोबले को भारी मतों से जिताने के लिए मतदाताओं से अपील की।
चेंबूर कैंप के झामा चौक पर आयोजित प्रचार सभा में उन्होंने अपने पूर्व कार्यो के साथ-साथ पूर्व नगरसेवक किशन मिस्त्री के कार्यो का हवाला भी दिया। कामत ने उपस्थित जनसमुदाय से अपील किया कि 21 फरवरी को होने वाले मतदान में आप सभी अधिक से अधिक वोट देकर अभिषेक मिस्त्री और शंकर ढोबले को जिताएं।
मनपा के इस वार्ड से कांग्रेस पार्टी ने शिक्षित एवं सुलझे हुए उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है। इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में युवा मतदाता मौजूद थे। प्रचार सभा में दोनों उम्मीदवारों का हौसला बढ़ाते हुए किशन मिस्त्री ने जनता का आभार माना। इसके बाद कांग्रेस के अलग-अलग नेताओं ने अपने विचार रखे।
410 total views, 2 views today