हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में मल्ल युद्ध प्रतियोगिता संपन्न

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार कैमूर के राधेश्याम को मिला चांदी का गदा

मेडल लाओ, नौकरी पाओ-मंत्री

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर के हरिहर क्षेत्र मेला में मल्ल युद्ध प्रतियोगिता 16 दिसंबर को संपन्न हो गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार कैमूर के राधेश्याम को चांदी का गदा भेंट किया गया।

इस अवसर पर बिहार के कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने सोनपुर मेला के जिला परिषद मैदान में आयोजित मल्ल युद्ध प्रतियोगिता के दूसरे दिन फाइनल में खेल प्रेमियों की उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए खुले मंच से ऐलान किया कि खेलों में मेडल जीत कर आने वाले बिहार के प्रतिभावान बच्चे बच्चियों को नौकरी मिलेगी। उन्होंने उनकी हौसला आफजाई करते हुए कहा कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ।

मंत्री राय ने कहा कि बिहार के प्रत्येक प्रखंड में एक एक स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। कहा कि अब तक खेल कोटे से बिहार के 80 खिलाड़ियों को डायरेक्ट एएसआई पद पर नियुक्ति हुई है, जिससे अन्य खिलाड़ियों में भी प्रतियोगिता की भावना जगी है। उन्होंने कहा कि अब खिलाड़ियों को पहले से दो गुना पैसा दिया जा रहा है।

जिसको एक लाख रुपया मिलता था, उसको अब दो लाख मिलेगा।
मंत्री राय ने इस अवसर पर मल्ल युद्ध में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करनेवाले कैमूर के पहलवान राधेश्याम यादव को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार स्वरुप चांदी का गदा भेंट किया।

साथ ही बालक (80 से 90 किलोग्राम) वर्ग में प्रथम विजेता के पुरस्कार स्वरुप उन्हें एक लाख रुपए का चेक भी प्रदान किया। इसी वर्ग में दूसरे विजेता कैमूर के ही रुद्रेश कुमार को 50 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 25 हजार रूपया कैमूर के ही रूपेश को दिया गया। 90 किलोग्राम वर्ग से ऊपर वर्ग में शमशेर यादव कैमूर तथा सुमंत यादव बक्सर विजेता रहे।

इसी तरह मेले में मल्ल युद्ध की इस प्रतियोगिता में सभी वर्ग के प्रथम आने वाले पहलवानों को एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। द्वितीय आने वाले पहलवानों को पचास हजार रुपए और तृतीय स्थान पर आने वाले पहलवानों को पच्चीस हजार रुपए नगद का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के 60 से 70 किलोग्राम में बेतिया की मंजू ने प्रथम पुरस्कार पाया। वही पटना के नूतन द्वितीय रही। आरा भोजपुर की राधा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की।

70 से 80 किलोग्राम पुरुष वर्ग में आरा के आकाश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पटना के राहुल द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि जहानाबाद के रामगोपाल यादव तृतीय स्थान पर रहे। मल्ल युद्ध प्रतियोगिता को देखने के लिए खेलप्रेमियों की भीड़ अंत तक जमी रही।

 115 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *