रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो के सेक्टर टू स्थित प्रधान डाकघर में नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव है। यहां आगंतुको को बैठने के लिए बेंच की बहुत कमी है, जबकि अधिकतर वरिष्ठ नागरिक ही यहां आते हैं। जिनको खड़ा रहने में बहुत ही दिक्कत का सामना करना होता है। साथ ही यहां आनेवालो को पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है।
नागरिक अधिकार मंच का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ के नेतृत्व में 16 अप्रैल को प्रधान डाकघर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रतिनिधिमंडल में मुकुल ओझा के अलावा रघुवर प्रसाद, अर्जुन पांडेय, लक्ष्मण शर्मा और अनुराग मिश्र शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर सतीश कुमार से उनके कार्यालय में मिलकर उपरोक्त बातों से अवगत कराया। साथ ही कहा कि खाता धारकों को बहुत पहले मिले एटीएम कार्ड की वैधता की तिथि समाप्त होने के बाद कई महीनों से नया एटीएम कार्ड नहीं प्रदान किया जा रहा है, जिस कारण खाता धारकों को पैसा निकालने के लिए बहुत देर तक लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। उन्हें बहुत दिक्कत हो रही है। खासकर वरिष्ठ नागरिकों को तो बहुत ही मुसीबत हो रही है। उन्होंने बताया कि इस डाकघर का साइबर भी हमेशा धीमा चलता है, जिससे काम की गति भी धीमी रहती है।
पोस्टमास्टर सतीश कुमार से इन सभी समस्याओं के जल्द निदान हेतु आग्रह किया गया और कहा गया कि जरूरत हो तो अपने ऊपरी पदाधिकारियों को भी इन विषयों से अवगत कराये। जल्द समाधान नहीं होने की स्थिति में नागरिक अधिकार मंच द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पोस्टमास्टर ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उचित समाधान का भरोसा दिया और अपने ऊपर के सक्षम पदाधिकारियों को भी इससे अवगत कराने की बात कही।
51 total views, 1 views today