विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के स्वांग दक्षिणी पंचायत भवन में 23 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन मुक्ति फाउंडेशन की ओर से किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बेरमों एसडीओ एवं विशिष्ट अतिथि गोमिया बीडिओं शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार पंचायत भवन में मुक्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बेरमों एसडीओ मुकेश मछुआ एवं विशिष्ट अतिथि गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो ने किया। इस दौरान ब्लड सेंटर हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल रांची के स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा शिविर में आये 45 रक्तदाताओं का रक्त संग्रह किया गया। इसके पूर्व ब्लड डॉनर को बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, सिक्वल सेल आदि की जांच की गई।
इस अवसर पर एसडीओ मछुआ ने कहा कि रक्तदान महादान का कार्य है। इससे किसी भी जरूरतमंद की जान बचायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्त किसी भी प्रयोगशाला में नहीं बनाया जा सकता है। मानवता के दृष्टिकोण से मानव द्वारा हीं रक्त दान किया जा सकता है। कहा कि इस तरह के शिविर आयोजित करना काफी सराहनीय कार्य है।
72 total views, 1 views today