प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह की मुखिया सपना कुमारी ने क्षेत्र में व्याप्त पेयजल की समस्या और बैंक मोड़ के समीप पार्क बनाने को लेकर 13 नवंबर को गोमियां बीडीओ कपिल कुमार (BDO Kapil Kumar) को ज्ञापन सौंपा।
मुखिया द्वारा बीडीओ को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि कोनार नदी से सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति के लिए एक अतिरिक्त इंटक वेल और नए सिरे से पाइप लाइन बिछाया जाए।
इसके अलावा गोमिया बैंक मोड़ के समीप पार्क का निर्माण कराया जाए। उक्त दोनों कार्य राज्य स्तर से कराने की बात कही गई है। इस संबंध में बीडीओ ने राज्य स्तर से अग्रेतर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस संदर्भ में मुखिया सपना कुमारी ने बताया कि पलिहारी गुरूडीह एवं गोमिया पंचायत में ग्रामीण पेयजल की समस्या से त्रस्त रहते हैं।
फिलहाल बोकारो नदी के इंटक वेल से उक्त दोनों पंचायतों में पेय जलापूर्ति हो रही है। किंतु बोकारो नदी एक बरसाती नदी है। गर्मी के मौसम में यह नदी सुख जाती है और पेयजलापूर्ति बाधित हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस नदी का पानी स्वच्छ भी नही होता है।
इसलिए ग्रामीणों की मांग है कि उन लोगों को कोनार नदी का पानी मिले। कोनार नदी से ग्रामीणों के बीच सुचारू रूप से पेय जलापूर्ति के लिए एक अतिरिक्त इंटक वेल और नए सिरे से पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना चाहिए। इसके अलावा गोमियां बैंक मोड़ के समीप पार्क का भी निर्माण होना चाहिए।
229 total views, 1 views today