एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेंगलुरु में आयोजित अंडर 18 ओपन नेशनल गेम के लंबी कूद में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक विजेता रिजवानुल होदा को बोड़िया दक्षिणी पंचायत की मुखिया ने 27 मार्च को देर संध्या सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष सहित कांस्य पदक विजेता के माता-पिता भी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि बीते 22 मार्च को बेंगलुरु में आयोजित अंडर 18 नेशनल ओपेन गेम में 6.51 मीटर लंबी कूद के साथ बोकारो जिला के हद में कथारा एक नंबर रहिवासी रिजवानूल होदा ने कांस्य पदक प्राप्त किया था। इसे लेकर बेरमो विधायक, बोकारो जिला उपायुक्त, एसपी आदि ने भी बोकारो के खिलाड़ियों को सम्मानित किया था।
चंदनक्यारी स्थित सेंटर फोर एक्सीलेंस से चयनित राष्ट्रीय स्तर पर बोकारो जिला का नाम रोशन करने वाले कांस्य पदक विजेता रिजवानुल को 27 मार्च की देर संध्या बोड़िया दक्षिणी पंचायत की मुखिया तरुलता देवी ने कथारा एक नंबर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ देकर तथा मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुखिया तरुलता देवी ने कहा कि रिजवानुल के इस उपलब्धि से उनके पंचायत सहित बेरमो तथा बोकारो जिला को गर्व है। ज्ञात हो कि, मुल रूप से गोमिया प्रखंड के हद में लोधी रहिवासी सीसीएल कर्मी रिजावनूल के पिता जुबैर अली अंसारी कथारा एक नंबर में रहते हैं तथा सीसीएल कथारा स्थित अतिथि भवन में सेवारत है।
कास्य पदक विजेता रिजवानुल को सम्मानित करने के मौके पर बोड़िया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, वार्ड सदस्य बसंती देवी, समाजसेवी सीताराम महतो, इस्लाम कुरेशी, प्रिंस चौहान, विकास चौहान, अमित, सिद्धार्थ तथा उसके माता सूफेदा खातून, भाई मोहम्मद सरफराज अहमद, हसन रजा आदि उपस्थित थे।
276 total views, 11 views today