प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत सचिवालय में बीते 27 जून की संध्या मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर एवं पंसस इंद्रजीत मंडल ने पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों के साथ पहली बैठक आयोजित कर सभी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान बैठक में आनेवाले पाँच वर्षों के विकास कार्य-योजनाओं पर विशेष रूप से चर्चा किया।
इस अवसर पर मुखिया अकलेश्वर ठाकुर ने कहा कि पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिये सभी सदस्यों की सहभागिता अत्यंत जरूरी है। आम निर्णय से उपरांत ही समस्त योजनाओं को पारित किया जाएगा।
वार्ड सदस्यों ने भी उन्हें योजनाओं के संपादन में भरपूर सहयोग दिए जाने को भरोसा दिलाया। यहां उपस्थित वार्ड सदस्यों में तारा देवी, मम्पी कुमारी, संजय कुमार मंडल, मोहम्मद अमन हुसैन, रूक्साना खातुन, भूषण केवट, चुरामन केवट, आनन्द रजक, सुशीला देवी आदि शामिल थे।
312 total views, 1 views today