एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत स्थित जनवितरण प्रणाली दुकान में उक्त पंचायत के मुखिया द्वारा दाल वितरण का शुरुआत किया गया। जनवितरण दुकानदार शाहिद खान के दुकान से 23 दिसंबर को सितंबर माह का राशन कार्डधारीयों के बीच एक – एक किलो दाल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, जनवितरण प्रणाली दुकानदार शाहिद खान ने संयुक्त रूप से दाल का वितरण किया। दाल के साथ लाभुको के बीच धोती साड़ी भी वितरित किया गया।
जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार के खाद्य सार्वजनिक विभाग के आदेशानुसार लातेहार के जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर दाल वितरण शुरू किया गया है। मौके पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि खुले बाजार में लगातार दाल की कीमत में उछाल के कारण गरीबों की थाली से दाल गायब हो गई है।
करीब एक सौ रुपए किलो दाल स्थानीय बाजार में बीक रहा है। उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली दुकान से दाल का वितरण होने से गरीबों को थोड़ी बहुत राहत मिलेगी। राज्य के हेमंत सोरेन सरकार के इस प्रयास से गरीबों को फायदा होगा।
जिन राशन कार्ड धारको के बीच दाल, धोंती साड़ी वितरण किया गया उनमें विधा देवी, दुर्गी देवी, युसूफ खान, हसीब खान, मनीर खान, मुन्ना कुमार, सनिचर गंझु, छुनू नायक, बालदेव उरांव, संगीता लकड़ा, फुलमनी देवी, नुरजहां बीवी समेत कई लाभूक शामिल है।
147 total views, 1 views today