एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के शहीद साथियों की याद में दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के साथ ही नगर परिषद क्षेत्र के हरिशंकरपुर बघौनी में 11 जनवरी को भाकपा माले (Bhakpa Male) का शाखा (Branch) सम्मेलन शुरू किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता मुकेश कुमार गुप्ता ने की। पर्यवेक्षक के तौर पर माले ताजपुर प्रखंड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता उपस्थित थे।
सम्मेलन को बतौर अतिथि प्रखंड सचिव (Block Secretary) कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जन समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन का प्रचार- प्रसार तेज करने, जनसंपर्क चलाने, सामाजिक- राजनीतिक- सांस्कृतिक कार्य करने, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में हस्तक्षेप कर प्रत्यक्षतः लागू कराने, आदि।
सदस्यता अभियान चलाने, जनांदोलन का अगुवाई करने, उपरी कमिटी के निर्णय को लागू करने, जन गोलबंदी का कार्य करने, लेवी वसूली करने, नवीकरण करने आदि का कार्य शाखा के जरिये किया जाता है।
उन्होंने कहा कि यदि शाखा कमजोर रहेगा तो पार्टी (Party) कमजोर रहेगी। इसे देखते हुए भाकपा माले शाखाओं को मजबूत कर पार्टी को मजबूत बनाने की कोशिश में लगी है, ताकि बड़ी गोलबंदी के जरिये बड़ी लड़ाई लड़कर जीत हासिल किया जा सके।
सम्मेलन में रेवती रमण प्रसाद, संजय कुमार केशरी, संजू कुमारी, मनोज साह, समुंद्री देवी, चंदेश्वर राम, मकसूद आलम समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने विचार व्यक्त किया।
अंत में सर्वसम्मति से मनोज कुमार गुप्ता को पुनः हरिशंकरपुर बघौनी शाखा सचिव चुना गया। नये शाखा सचिव ने मनरेगा से संबंधित विभिन्न योजनाओं में लूट- भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी 20 जनवरी को मनरेगा कार्यालय ताजपुर का घेराव करने की घोषणा की।
251 total views, 1 views today