सात माह पूर्व थाना में दर्ज मामले पर अबतक कार्रवाई नही,मायके में रहने को विवश
प्रहरी संवाददातापेटरवार(बोकारो)। पेटरवार थाना (Petarvar police station) के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत अंतर्गत खास चलकरी मंडल टोला निवासी तपन कुमार मंडल (Mandal Tola Residential Tapan Kumar Mandal) की विवाहिता बेटी लक्ष्मी कुमारी,जो मुख से दिव्यांग है, ने बीते वर्ष 8 अक्टूबर को पेटरवार थाना में पति संदीप कुमार मंडल, ससुर विजय मंडल,सास पारो देवी,देवर रोहित मंडल के विरुद्ध दहेज उत्पीडन एवं शारीरिक व मानसिक प्रताड़ित किये जाने संबंधी मामला दर्ज कराया है। मामले में उसे अबतक न्याय नही मिल पाया है और ना ही आरोपियों के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई हो पाई है।
मूक बधिर लक्ष्मी को विवश होकर उसी गांव चलकरी अपने मायके में घुटनभरी जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है। वह भले ही बोल नही पाती पर लिखकर एवं ईशारे से हरेक पहलू को बयां कर देती है, जिसे जानकर किसी की भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस दौरान विवाह के लंबे अंतराल में बच्चे की मां नही बन पाने का उसे काफी मलाल है। इसका मुख्य कारण इसने पति व ससुराल वालों की तथाकथित सडयंत्रकारी नीति बताया है। दिव्यांग लक्ष्मी के अनुसार इस बावत प्रथम शिकायत बीते वर्ष 7 जून को थाना में किया गया था, जिसमें दोनो पक्ष के लोगों की उपस्थिति में समझौता हुआ और 12 जून को तेनुघाट न्यायालय,नॉटरी बांड तैयार कर विवाहिता को राजी खुशी से रखने को ससुराल वालों ने मायके से विदा भी किया। यह जानकारी पुलिस को भी है। विदाई के तुरन्त बाद घर में फिर वही हरकत शुरू होने पर लक्ष्मी ने पेटरवार थाना में 8 अक्टूबर को पति सहित चारो सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कराया। जिसमें भादवि की धारा 498/ए/34,3/4,अंकित करके अनुशंधान के लिये पदाधिकारी के नाम भी चयनित किये गये थे,पर मामला को यथावत देख पीड़िता द्वारा 25 नवम्बर 20 को सारे वृतांत बताते हुए आरक्षी अधीक्षक बोकारो को आवेदन दिया है। पीड़िता उचित न्याय की आस लगाये हुए है। इधर परिवार वाले व् गांव के लोग सम्बंधित कार्यालयों में चक्कर काटते हुए बेहाल हो चुके हैं।
758 total views, 1 views today