विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का पर्व मनाया गया। जगह जगह ताजिया जुलूस निकालकर त्याग और बलिदान का संदेश दिया गया। मौके पर राज्य के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में 17 जुलाई को मुहर्रम का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में जगह जगह ताजिये के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान साड़म के गणेश पूजा मैदान के समीप भाट टोला, सुईया डीह और दर्जी मोहल्ला के ताजिये का मिलान हुआ।
वहीं दूसरी ओर साड़म पूर्वी पंचायत के चंदूबोर स्थित क़र्बला मैदान में इस्लाम टोला, दलाल टोला, चटनियां बागी, झिरकी, पलानी और परसा टांड़ के ताजिये का किया गया। इस दौरान ताजिया जुलूस में शामिल इस्लाम धर्मावलंबी हजरत इमाम हुसैन व हसन की शहादत की याद में या-अली, या-हुसैन के नारे भी लगाए। वहीं ताजिये की अदभुत कलाकारी देखने लायक थी। मुहर्रम में बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।
मुहर्रम के जुलूस को लेकर गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) महादेव कुमार महतो, गोमियां अंचल पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद दिखे।
इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न मस्जिद और इमामबाड़ो में मुस्लिम समाज द्वारा अमन चैन की दुआएं पढ़ी गयी। क्षेत्र के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह, पूर्व सदर लाल मोहम्मद आदि ने आमजनों को शुभकामना देते हुए कहा कि मुहर्रम का त्योहार शांति और सौहार्द का प्रतीक है। रहिवासी इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए।
मौके पर समाजसेवी मोहम्मद इसराफिल उर्फ बबनी, पंसस विष्णुलाल सिंह, उप मुखिया पंकज जैन, विकास, मोहम्मद वारिस आलम, मोकिम अंसारी, भगवान दास, मोहन मुरारी चौधरी, राजेश भंडारी, बलराम पासवान, मुर्शीद अली आदि मौजूद थे।
135 total views, 1 views today