प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली मंडल एवं अन्य पंचायतों के मुहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। जगह जगह ताजिया जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ो रहिवासियों ने शिरकत की।
जानकारी के अनुसार अंगवाली मंडल के अंगवाली, पिछड़ी, चलकरी, खेतको, सदमा कला, पेटरवार, जोरूवाटांड़ सहित समीपस्त गांवों में मुस्लिम परिवार द्वारा पारंपरिक तरीके व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाया गया। प्रायः मस्जिदों तथा इमामबाड़ों में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने के पश्चात दिन के ग्यारह बजे ताजिया जुलूस निकाली गई।
इस अवसर पर अंगवाली के मंडापवारी चौक पर ताजिया जुलूस के साथ उत्साही युवकों द्वारा घंटो लाठी, डंडा, तलवार, भाला आदि पारंपरिक अस्त्रों का रोचक प्रदर्शन किया गया।
मौके पर अंगवाली पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, कमिटी के सदर मो. जमीरुद्दीन अंसारी सहित उपमुखिया मो. रियाज अहमद, एनायत हुसैन, जाबीद अंसारी, ग्यास अंसारी, आलेनबी अंसारी, गुलाम हुसैन, रजाउद्दीन, अबरार अंसारी सहित सैकड़ो ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
वहीं चलकरी में मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर, चलकरी उत्तरी एवं दक्षिणी के सदर निजाम अंसारी, अशोक मंडल, फुलेश्वर रविदास, एकरामुल आदि रहिवासियों के अलावा पेटरवार थाना के पुलिस अधिकारी सशस्त्र बल के साथ उपस्थित थे।
105 total views, 1 views today