प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल क्षेत्र में 9 अगस्त को मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास वातावरण के साथ संपन्न हो गया। मोहर्रम के अवसर पर युवाओ की टोलियों में खासा उत्साह दिखा।
मोहर्रम के मौके पर विभिन्न इमामबाड़ा से ताजिया निकाला गया। जो गांव के विभिन्न टोले- मोहल्ले से होकर निर्धारित रूट से पुनः इमामबाड़ा वापस आया। वहीं नमाज अदा करने के बाद अमन पसंद जनों ने ताजिया लेकर क्षेत्र के फुसरो बाजार काशमीर क्लोथ पहुंचे।
इस बीच लोगों ने या हुसैन-या अली आदि धार्मिक नारे लगाए। वहीं फुसरो बाजार पहुंचकर लोगों ने लाठी- डंडे का खेल दिखाया। इस बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा राष्ट्रीय झंडे को आसमान में लहराते हुए देशभक्ति नारे भी लगाये गये।
त्यौहार के मद्देनजर एक ओर जहां स्थानीय शांति समिति के सदस्य सक्रिय थे। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी। अतिथियो द्वारा विजेता खिलाड़ियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बेरमो बीडीओ मधु कुमारी, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, मजदूर नेता रविन्द्र कुमार मिश्रा, शिवनंदन चौहान, श्रीकांत मिश्रा, बैजनाथ महतो, भाजपा नेता दिनेश कुमार सिंह,आदि।
व्यवसायी मेहबूब हुसैन, मंजूर हुसैन उर्फ जिया, इलियास हुसैन, सोनू हुसैन, भोलू खान, सलीम जावेद उर्फ मोती, मदन महतो, मोहम्मद रईस, मोहम्मद इश्तियाक आलम, मोहम्मद नसीम, फैजान अख्तर, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद कलाम, जावेद खान ने शान्ति पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
179 total views, 1 views today