धीरज शर्मा/बिष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में चानो स्थित क़र्बला मैदान में मोहर्रम चालीसा मेला हर्षोल्लास आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
आयोजित मेले आखाड़े में एक से बढ़कर एक लाठी के हैरतअंगेज करतब दिखाया गया। मेले में काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे देखे गए। इस मौके पर बिष्णुगढ़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल शामिल हुए।
इस अवसर पर जिप सदस्य पटेल ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी हिंदू मुस्लिम सभी एक भाई की तरह मिलजुल कर त्यौहार को मनाते आए हैं। इस प्रकार हम सभी लोग एकता का परिचय देते हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है भाई भाई।
इस मौके पर आजसू पार्टी कार्यकारिणी अध्यक्ष रुपेंद्र महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष गुरफान अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि डुमरचंद महतो, सेक्रेटरी नूर मोहम्मद, सदर करीम अंसारी, निजाम अंसारी, गफूर अंसारी, मनीर अंसारी, फरीद अंसारी इत्यादि भारी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
253 total views, 3 views today