प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। झारखंड सरकार (Government of jharkhand) द्वारा छठ महापर्व को लेकर जारी गाइडलाइन (Guideline) के विरोध में सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय मंत्री मृणाल कांति देव ने कहा कि झारखंड सरकार छठ जैसे महापर्व को लेकर गलत फैसला लिया है। छठ में भगवान सूर्य देव को अर्घ्या तलाब, नदियों, डैम, झील में ही दिया जाता है। उसको सरकार कैसे रोक सकती है।
उन्होंने कहा कि कोबिड के आड़ में सरकार गैर जनतांत्रिक राजनीति कर रही है। सरकार का कहना है घरों में ही छठ पर्व करें, यह कैसे संभव है? सरकार सभी के घरों के आगे गड्ढे करवा दे। उसमें पानी डलवा दें, परंतु यह संभव नहीं है। सरकार पीने का पानी तो ठीक से नहीं दे पा रही है। तो गड्ढा में पानी कहां से आएंगे। यह संभव भी नहीं है। सरकार हठधर्मिता छोड़े और जिस इलाके में तालाब या नदियां है उसके आसपास के लोगों को छठ करने की अनुमति दें। सरकार सभी तालाब, नदियों, डैम, झील में सूर्यदेव को अर्ध्य करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। छठ हर हाल में तलाब, नदी, डैम, झील में होगा। सरकार नई गाइडलाइन जारी करें। झारखंड की जनता सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। छठ हर हाल में कोविड को ध्यान में रखते हुए तालाब, नदियों, डैम, झील पर ही संपन्न होगा।
281 total views, 1 views today