प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि सह केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री के प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार ने परियोजना निदेशक एनएचआई गोविंदपुर कांड्रा धनबाद को पत्र लिख कर एनएचआई (NHI) स्थित कुलगो टॉल प्लाजा में बगोदर के वाहनों से पुर्व की भांति टॉल टेक्स माफ करने की मांग की है।
दुर्गेश कुमार ने पत्र के माध्यम से कहा है कि पुर्व में जब यह टॉल बगोदर प्रखंड के घंघरी में चला था, तब बगोदर प्रखंड और डुमरी प्रखंड दोनों प्रखंडो के वाहनों से टॉल टेक्स नही लिया जाता था। कुछ दिनों से जब यह टॉल डुमरी प्रखंड के कुलगो में संचालित हुआ है, तब से बगोदर के वाहनों से टॉल कर्मियों द्वारा टॉल मांगा जा रहा है।
टॉल मांगे जाने के वजह से कई बार वाद विवाद भी हो चुका है, जिससे बगोदर के रहिवासियों में आक्रोश पनप रहा है। पत्र की प्रतिलिपि एनएचआई परियोजना निदेशक धनबाद के अलावा केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी व उपायुक्त गिरिडीह राहुल कुमार सिन्हा को ईमेल के माध्यम से भेजा गया है।
192 total views, 1 views today