फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तुपकाडीह के कनारी सचिवालय में सांसद प्रतिनिधि दशरथ साव ने ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र का उद्घघाटन किया। सांसद प्रतिनिधि साव ने कनारी पंचायत भवन में ब्यूटीशियन शिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घघाटन फीता काटकर किया।
ब्यूटीशियन शिक्षण केंद्र उद्घघाटन के अवसर पर गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि दशरथ साव ने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र के उद्घघाटन से इस क्षेत्र के महिलाओं को रोजगार के लिए एक सुनहरा मौका मिलेगा। साथ हीं स्थानीय बालिकाओं को अपने क्षेत्र को छोड़कर बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
डालमिया फाउंडेशन (सी एस आर) के निक्की रंजन ने महिलाओं की सुंदरता एवं हक अधिकार के बारे में जानकारी देते हुए फाउंडेशन द्वारा अच्छी क्वालिटी की सामग्री उपलब्ध कराये जाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि 60 दिन की ट्रेनिंग में जो भी जरूरत पड़ेगा हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगी। ट्रेनर संगीता देवी ने कहा कि सभी को बेहतर से बेहतर ब्यूटीशियन सिखा कर आत्मनिर्भर बनाने का यहां प्रयास किया जायेगा।उन्होंने कहा कि इस केंद्र का उद्घघाटन होने से इस क्षेत्र की महिलाओं को मेकअप में चार चांद लगेगी।
मौके पर डालमिया फाउंडेशन सीएसआर उमेश कुमार, पार्थ सारथी, मथुरा प्रसाद, राजू महतो सहित स्थानीय मुखिया रजनी देवी, पंचायत समिति सदस्या रेखा देवी, उप मुखिया, वार्ड सदस्य एवं तमाम ग्रामीण रहिवासी तथा दर्जनों महिलाऐं उपस्थित थीं।
167 total views, 1 views today