विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में टीटीपीएस ललपनियाँ में विस्थापितों की आवाज बने गिरिडीह लोक सभा क्षेत्र के सांसद एवं गोमियां के विधायक।
सांसद व विधायक (MLA) ने 16 अगस्त को टीटीपीएस के प्रशासनिक भवन के सिक्योरिटी गेट के समीप सभा कर प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा। आयोजित सभा की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष विक्रम कुमार एवं आजसू पार्टी की अध्यक्षता महेश महतो ने किया।
सभा में मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद, गोमियां विधायक, यूनियन के अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी, केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक आदि मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार झारखंड श्रमिक संघ ने जाला विस्थापित एवं तुलबुल रेलवे लाइन से विस्थापित हुए रहिवासियों की आवाज बनकर सांसद ने कहा टीटीपीएस किसी की निजी संपत्ति नहीं है। यहां पर लूट की छूट मची हुई है।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार टीवीएनएल में लूट की छूट पर अंकुश लगाये, नहीं तो यहां के मजदूर विस्थापित एवं बेरोजगार सड़क पर उतरेंगे। टीवीएनएल में कानून नाम की कोई चीज नहीं कंपनी में चारों ओर अराजकता है। प्रबंधन अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं नहीं तो ठेका श्रमिक, विस्थापित व बेरोजगारों का कोप भाजन बनना पड़ेगा।
विधायक ने कहा टीटीपीएस में विस्थापन का सवाल हो या ठेका श्रमिकों का, क्या कारण है कि इनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं प्रबंधन की गलत नीति के कारण समस्या ज्यों की त्यों पड़ी हुई है। रोजगार के अभाव में यहां के लोग पलायन कर रहे हैं।
दूसरे प्रदेशों से आकर लोग रोजगार अर्जित कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि प्लांट के 10 किलोमीटर के दायरे में सीएसआर मद से जो विकास होनी चाहिए वह नहीं हो रहा है। इसका जवाब प्रबंधन को देना होगा।
मौके पर अमरदीप महाराज, विनय कुमार, किशोर वर्मन, संदीप स्वर्णकार, मनोज चंचल, फिकरू साव, अनिल प्रजापति, रिंकु कान्दु, बंटी पासवान आदि सैकड़ों आजसू समर्थक महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।
420 total views, 2 views today