झारखंड सरकार कॉरपोरेट से गठबंधन कर रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है-सांसद
प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। अपने संसदीय क्षेत्र दौरा के क्रम में सांसद सह झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने बीते 15 जुलाई को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान सबसे पहले गुवा क्लब में क्षेत्र की महिला समितियों के साथ बैठक किया। जिसमें सेवानगर, कैलाश नगर, बकल हाटिंग, न्यू काॅलोनी में लोगों की समस्यायों को सुना।
इस अवसर पर सांसद गीता कोड़ा ने मदद का भरोसा दिया। सांसद ने कहा कि झारखंड सरकार की गठबंधन में कांग्रेस पार्टी विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। झारखंड में झामुमो सरकार के गठबंधन के द्वारा विकास के दर्जनो कार्यो को किया जा रहा है।
वर्तमान में झारखंड सरकार के द्वारा किए गए कार्य अत्यंत सराहनीय हैं। राज्य सरकार कॉरपोरेट के साथ गठबंधन कर रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है। ग्रामीणो की मांग पर सांसद गुवा क्षेत्र की जल मीनार, चापाकल, सोलर जल मीनार आदि की जांच की, ताकि ग्रामीणों को दूषित पानी ना पीना पड़े।
इसके बाद ग्रामीणों ने बेरोजगारी की समस्या को लेकर सांसद ने कहा कि सेल गुवा प्रबंधन से बात कर इस समस्या का हल निकालने का प्रयास करूंगी, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने सेल क्वार्टर के अलावे झोपड़ियों में रहने वाले रहिवासियों के लिए बिजली मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
दौरे के क्रम में जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पदमा केशरी, नूतन सुन्डी, सुशान्ति भेंगरा, सफीरा सामद, नितिमा चाम्पिया, जयराम गोप, पूर्ण चंद्र राणा, नरसिंह दास, विजय बुकरु, अशोक बालमुचु, केशव पाठक, फारुख शेख, विद्याकान्त झा, नरोत्तम, गुरुचरण दास, दिनू बोस, आदि।
पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो, मुएल सामद, विश्वजीत तांती, नरेश दास, विजय दास, प्रवीण नाग, मोनु, गणेश मिश्रा, केशव साहू, मुखिया चांदमनी लागुरी, सन्नी गुप्ता, विशाल करुवा, दिलावर शाह सहित अन्य उपस्थित थे।
253 total views, 1 views today