प्रहरी संवाददाता/बोकारो। गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि द्वारा 11 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह पंचायत मे कंबल का वितरण किया।
जानकारी के अनुसार आजसू के केंद्रीय सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि सचिन कुमार, बेरमो प्रखंड सचिव खगेश्वर रजक, समाजसेवी राजेन्द्र सागर द्वारा जारंगडीह में जरूरत मंद एवं असहाय रहिवासियों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
इस मौके पर आजसू के केंद्रीय सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि सचिन कुमार ने कहा कि क्षेत्र में लगातार बढ़ते शीतलहर से प्रकोप से बचाव को लेकर उन्होंने सांसद के निर्देश पर कंबल का वितरण किया।
बेरमो प्रखंड सचिव खगेश्वर रजक ने कहा कि उन्हें समाज सेवा से आत्मिक संतुष्टि मिलता है, जबकि समाजसेवी राजेन्द्र सागर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे अपने निजी मद से भी जरूरत मंद गरीबों की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
201 total views, 1 views today