प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर प्रखंड के औंरा पंचायत अन्तर्गत दामा मैदान में 2 सितंबर को फुटबॉल टूर्नामेंट (Football tournament) का विधिवत उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि छोटेलाल यादव ने किया। यह टूर्नामेंट युवा साथी स्पोर्टिंग क्लब दामा के द्वारा आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट कुसमरजा व गेन्दोडीह के बीच खेला गया। जिसमें कुसमरजा दो-एक गोल कर दौर में अपनी मजबूत बढत बनाते हुए पहली जीत दर्ज किया। चार दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया है।
उद्धघाटन के अवसर पर सांसद प्रतिनीधि यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।
मौके पर औंरा पंचायत के उप मुखिया त्रिलोकी महतो, युवा समाजसेवी जितेन्द्र भाई, जितेन्द्र साव, तेजो महतो, वीरेंद्र महतो, रमेश महतो, नीलकंठ महतो, मुकेश महतो, मनोज महतो, लोकनाथ महतो, अनिल यादव, अमृत महतो, राजेंद्र महतो, नरेश ठाकुर, अनिल कुमार, शशि महतो, सुखदेव पंडित, मुकेश भगत, विनय कुमार यादव मौजुद थे।
285 total views, 1 views today