गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। हाजीपुर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस के हाजीपुर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि सह अधिवक्ता अमर कुमार गुडडू ने 20 दिसंबर को वैशाली के पुलिस कप्तान रवि रंजन कुमार से उनके कार्यालय कक्ष में भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सह अधिवक्ता गुड्डू ने पुलिस कप्तान (एसपी) से हाजीपुर-मुजफ्फरपुर उच्च पथ (एन एच्) के साथ ही हाजीपुर-महुआ पथ, हाजीपुर-लालगंज रोड में आये दिन होने वाली दुर्घटना में घायलो के त्वरित चिकिस्ता सेवा उपलब्ध हो इसके लिये खासकर पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी डायल 112 की संख्या को और बढाने को लेकर आग्रह किया।
आरक्षी अधीक्षक वैशाली ने तुरंत गाड़ी की संख्या बढाने की बात बताई और सभी एमरजेंसी सेवा में मात्र 19 मिनट में जिले के किसी कोने में पुलिस की गाड़ी पहुंचने की बात कही। आरक्षी अधीक्षक ने जानकारी दी कि किसी तरह की घटना, दुर्घटना होने की सूचना डायल 112 पर रहिवासी डायल करें, पुलिस सहायता के लिए जरूर पहुँच जाएगी।
125 total views, 1 views today