रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड मुख्यालय के निकट चट्टी स्थित फार्मटांड़ परिसर में बीते 9 अक्टूबर की देर शाम डीएमएफटी मद से स्वीकृत शेड निर्माण का शिलान्यास विधिवत नारियल फोड़कर गिरिडीह सांसद ने किया।
जानकारी के अनुसार उक्त निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल बोकारो की ओर से बनायी जायेंगी। शेड निर्माण का कुल लागत लगभग 19 लाख की लागत से बनेंगी।
शिलान्यास के अवसर पर सांसद ने कहा कि प्राथमिकता के अनुसार उनके संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे है। उन्होंने कहा कि शेड निर्माण होने से फार्मटांड़ परिसर में पानी तथा धूप से बचने के साथ-साथ बैठने की सुविधा बहाल होगी। इसमें स्थानीय रहिवासियों की भी सहभागिता आवश्यक है।
सांसद ने कहा कि वर्ष 2024 तक कसमार प्रखंड के सभी गांवों व टोलों के हर घरों में तेनुघाट डैम से जलापूर्ति बहाल हो जाएगी।
मौके पर रामगढ़ जिला जिप सदस्य धनेश्वर महतो, सांसद प्रतिनिधि राजु महतो, रितेश कुमार, अनुप कुमार, संवेदक अभय कपूर, मुकेश ओझा, राजु सहाय, पिंटु रवानी, कसमार पंसस प्रतिनिधि सपन सिंह, पूर्व पंसस संतोष महतो, महादेव सिंह आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।
125 total views, 1 views today