अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला मुख्यालय राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में नवनिर्मित बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड, क्रिकेट पिच एवं प्रैक्टिस टेनिस बॉल का 19 जनवरी को सारण के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने उद्घाटन किया। इसे नववर्ष में सारण जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक अनुपम तोहफा बताया जा रहा है।
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से इस बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (सेल) द्वारा उपलब्ध कराई गई सीएसआर निधि से कराया गया है। इसके निर्माण में लगभग 90 लाख रुपये की लागत आई है। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष सहित अन्य पदाधिकारी एवं क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
71 total views, 1 views today