एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। पानी की कमी को लेकर बोकारो जिला के हद में फुसरो के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रहिवासियों द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां के रहिवासी पानी की एक एक बूंद के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे है।
ऐसे में गिरिडीह सासंद ने पेयजल संबंधी समस्याओं को लेकर बेरमो प्रखंड कार्यालय सभागार मे 22 जून को बेरमो सीओ सह इओ और बीडीओ के साथ बैठक की। सासंद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी में बिजली व पानी की आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए दोनों विभाग के अधिकारी बेहतर सामंजस्य बनाएं। उन्होंने कहा कि बिजली गुल होते ही क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा जाता है।
सासंद ने अधिकारियों के साथ पेयजल आपूर्ति और कनेक्शन की समीक्षा की। बैठक के दौरान सांसद ने कहा कि क्षेत्र में लगाई जा रही पानी कनेक्शन करवाकर घर-घर तक पाइपलाइन से जोड़ा जाएं। जिससे भयंकर गर्मी में रहिवासियों को पेयजल संकट से उबारा जा सके।
इस अवसर पर बेरमो सीओ मनोज कुमार ने कहा कि जल्द बीएंडके और ढोरी के जीएम के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा। इस दौरान बीडीओ मधु कुमारी, आजसू नेता काशीनाथ सिंह, संतोष महतो, दीपक महतो, महेंद्र चौधरी, पूर्व वार्ड पार्षद अनीता देवी, रिया कुमारी, भाजपा नेता रमेश स्वर्णकार, शक्ति महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
126 total views, 1 views today