छोटानागरा पंचायत का बहदा गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से दूर
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सारंडा जंगल के छोटानागरा पंचायत का बहदा गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से कोसो दूर है। भारी वर्षा के बाद यह गांव मुख्य शहर से पुरी तरह से कटकर टापू में तब्दील हो जाता है।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों यहां हुई वर्षा के बाद बहदा गांव के पास से गुजरी कोयना नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया, जिससे गांव से छोटानागरा जाने वाली एक मात्र कच्ची सड़क के बीच स्थित ओम्बाबाई नाला के ऊपर से पानी गुजरने लगा। इससे आवागमन भी पूरी तरह से बाधित हो गया।
वहीं, बहदा गांव से छोटानागरा व मनोहरपुर विभिन्न कार्यों हेतु गये ग्रामीण रहिवासी गांव से थोड़ी दूर स्थित इस नाले के बीच फंस कर रह गए व नाले का पानी कम होने का इंतजार करने लगे। घंटों इंतजार के बाद जब पानी कम हुआ तब जाकर ग्रामीण रहिवासी अंधेरा होने के बाद अपने-अपने घर गये।
दूसरी तरफ तितलीघाट (पीडब्लूडी सड़क मोड़) से बहदा गांव तक लगभग साढे़ चार किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क का निर्माण नहीं होने से यह सड़क हल्की वर्षा के बाद दलदल में तब्दील हो जाती है।
इस सड़क के निर्माण हेतु फॉरेस्ट एनओसी के लिये तत्कालीन डीएफओ रजनीश कुमार के आदेशानुसार गुवा के पूर्व रेंजर केपी सिन्हा ने पूर्व में जांच रिपोर्ट तैयार की, कि कितनी जमीन रिजर्व वन क्षेत्र व कितनी रैयत भूमि में आयेगी। जिसमें पाया गया कि सड़क की लंबाई लगभग साढे़ चार किमी, चौड़ाई 17 फीट, एक पुलिया की लंबाई लगभग 25 फीट होगी। साथ ही पूरे सड़क में मात्र 300 मीटर (0.2 हेक्टेयर वन भूमि) सड़क का क्षेत्र रिजर्व वन भूमि के अधीन आयेगा।
विदित हो कि यहां सड़क निर्माण हेतु इस रिपोर्ट के साथ एनओसी वन विभाग ने ग्रामीण विकास विभाग को भेज दिया था। बावजूद इसके आज तक सड़क व ओम्बाबाई नाला पर चार स्पैन के पुलिया का निर्माण सरकार नहीं करा पाई है।
गांव के मुंडा रोया सिद्धू व कामेश्वर माझी ने बताया कि उन्होंने गांव की सड़क और उक्त पुलिया के निर्माण हेतु राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, उपायुक्त के पास प्रतिवेदन भेजे है, लेकिन कहीं से न्याय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि बरसात भर बहदा के ग्रामीण गांव में कैद रहने को मजबूर हैं।
अगर पुलिया व सड़क बन जाती तो सभी समस्याओं का समाधान हो जाता। पूर्व में पश्चिमी सिंहभूम सांसद कृष्णा मार्डी ने क्षेत्र के विस्तार के दृष्टिकोण से वाहदा गॉंव के समस्याओं को दूर करने की मांग जिला उपायुक्त से की है।
213 total views, 1 views today