नहीं चलने दिया जाएगा अवैध कोयला का धंधा-सांसद
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो अनुमंडल में बड़े पैमाने पर चल रहे कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ गिरिडीह के सांसद ने हमला बोला।
सांसद ने 20 जनवरी की रात्रि अवैध कोयले लदे 8 ट्रकों को अपने समर्थकों के साथ जप्त कर प्रशासन (Administration) पर कोल माफिया के साथ मिलकर इस काले कारोबार में संलिप्त रहने का आरोप लगाया।
सांसद ने पेटरवार थाना (Petarwar Police station) क्षेत्र के पिछरी एवं बुटनाडीह के जंगल में कोयले से लदी कई गाड़ियों को अवैध कोयला समेत तब पकड़ा, जब वे अन्यत्र जाने की तैयारी में थे।
जानकारी मिलने पर सांसद अपने समर्थकों के साथ अचानक मौके पर पहुंचे और फिर उन्होंने न केवल अवैध कोयले से लदी कई गाड़ियों को पकड़ लिया, बल्कि उनके समर्थकों ने गाड़ियों की हवा निकाल कर उन्हें जहां-तहां रोक भी दिया। सांसद की औचक छापेमारी के दौरान अवैध कोयला लदी कई गाड़ियां भागने लगीं, जिन्हें उनके समर्थक जब्त करने के लिए पीछा करते रहे।
इस अवसर पर सांसद ने आरोप लगाया है कि कोल माफिया झारखंड को लूट रहे हैं। इसका विरोध करने वाले लोगों को जान से हाथ धोने की धमकी भी देते हैं।
उनका आरोप है कि झारखंड की संपदा की लूट में शासन प्रशासन के लोग सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं और अवैध कमाई के हिस्सेदार भी हैं। सांसद ने धमकी भरे लहजे में कहा कि वह अपने लोकसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के गैर कानूनी काम को चलने नहीं देंगे। वह खुद अपने समर्थकों के साथ छापा मारकर अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करेंगे।
बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि सीसीएल के बीएंडके, ढोरी और कथारा एरिया से हो रही कोयला उत्पादन का आधा कोयला चोरी हो जाती है।
उन्होंने कहा कि कोयला चोरी में झारखंड सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि की भी संलिप्ता से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग किया।
504 total views, 1 views today