विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में गिरिडीह सांसद और गोमियां विधायक (Gomian block) ने करोड़ों की योजना का शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के नक्सल प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बेंदी, मुरपा, रोला, चिदरी आदि जगहों पर लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पुल-पुलिया एवं सड़क का शिलान्यास 22 जनवरी को गिरिडीह सांसद एवं गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो (Gomian MLA Dr Lambodar Mahto) ने किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र में चाहे पेयजल की समस्या हो, या शिक्षा, चिकित्सा अथवा सड़क सभी जगह प्राथमिकताओं के आधार पर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द गोमियां विधानसभा पूरे राज्य में एक विकासशील विधानसभा क्षेत्र के रूप में जाना जायेगा।
सांसद ने कहा कि गोमियां में बहुत सारी ऐसी मूलभूत समस्या है, जिसको दूर करने के लिए केंद्र सरकार हो अथवा राज्य सरकार, जहां से भी जरूरत हो वहां से समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोमियां की बहुत से समस्याओं को सदन में रखा गया है। जिसे जल्द ही दूर करने का आश्वासन केंद्र सरकार ने दिया है।
मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो, मुखिया पूरन महतो, नारायण महतो, टुकन महतो, सुंदर रविदास, चरकु गोप, डालचंद महतो, दिनेश महतो, नारायण महतो, रोहित पटेल, उत्तम केशरी, प्रभु महतो, अर्जुन भोक्ता आदि मौजूद थे।
324 total views, 1 views today