सांसद व् विधायक ने किया नौ सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड में 15 मार्च को सांसद व् विधायक द्वारा 9 सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

जानकारी के अनुसार कसमार प्रखंड के हद में मुरहुलसुदी, सिंहपुर, दुर्गापुर, मंजूरा, सोनपुरा एवं बगदा पंचायत क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमण्डल बोकारो के तहत 14 करोड़ की लागत से बननेवाली 9 सड़क निर्माण कार्य योजना का शिलान्यास गिरिडीह सांसद, गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं जिप सदस्य अमरदीप महाराज ने किया।

बताया जाता है कि आरईओ रोड से सोनहर तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, आरईओ रोड मंजुरा से मकतब टोला, अंसारी टोला तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, मरहुलसुदी पंचायत के चौड़ा ग्राम आरईओ रोड देशवल तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, जुमरा से रोरीया भाया पाढी तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, मुरहुल नीचे टोला से पाढी नीचे टोला भाया सहदेव महतो के घर तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, सिंहपुर से लोदकियारी भाया छोटी डुमरकुदर तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, आदि।

राजा गोड़ा आरईओ रोड से खिजरा भाया पुरनाडीह काशीटाँड़ तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, दुर्गापुर पंचायत के आरईओ रोड से रामेश्वर महतो के घर भाया चड़रिया टुंगरी तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, बगदा पंचायत में शालीग्राम महतो के घर से लोधाकियारी जुगल महतो के घर तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर सांसद एवं विधायक ने बताया कि क्षेत्र के किसी भी गांव या टोला में कोई भी जर्जर पथ अब नहीं रहेगा, क्योंकि पिछले दो महीने में लगभग सिर्फ कसमार प्रखंड में दो दर्जन सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास हो चुका है। लगभग उन योजनाओं में कार्य भी प्रारंभ हो चुका है।

मौके पर जिप सदस्य अमरदीप महाराज, कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार महेंद्र महतो, गर्री मुखिया गीता देवी, पंसस पति राजेश कपरदार, धनलाल कपरदार, विक्की सरदार, राजेश मिश्रा, मिथिलेश झा, जितेंद्र प्रजापति, मंटू यादव, महेश सिंह, अरविंद सिंह, सोहन सिंह, अशोक मुर्मू, वीरेंद्र यादव, नंदू मरांडी, मनोज महतो, मुखिया प्रतिनिधि गोविन्द मुंडा, विष्णु चरण महतो, अखिलेश मुंडा, मनोज कुमार महतो, सूरज प्रकाश जयसवाल, राजू महतो, कैलाश महतो, शकुर अंसारी, सोहेल रिजवी, सरफराज अहमद, सुरेंद्र गंझू, रविन्द्र गंझू, जागरण करमाली, गोलू मिश्रा, अबुल कलाम समेत अन्य दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।

 105 total views,  6 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *