रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। गिरिडीह सांसद एवं गोमियां विधायक ने 9 मार्च को बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड में कई योजनाओं का शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार सांसद एवं विधायक डॉ लंबोदर महतो ने संयुक्त रूप से प्रखंड कार्यालय परिसर में कसमार पंचायत भवन निर्माण कार्य, तीनकोनिया चौक में बहादुरपुर से पिरगुल भाया खैराचातर चैनेज पथ निर्माण कार्य, कसमार में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कार्य, सुरजूडीह में जोल्हा बांध सरकारी तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया।
वहीं कसमार प्रखंड के हद में टांगटोना में पथ निर्माण कार्य, मुरहुलसुदी के डाभाडीह में पथ निर्माण कार्य, गवाई जोरिया नाला में चेक डेम निर्माण कार्य एवं मुरहुल सुदी शिवालय पाड़ी में गार्ड वॉल निर्माण कार्य, गर्री पंचायत के कलौंदी बांध में शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
मौके पर सांसद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे सतत प्रयत्नशील रहे हैं. आगे भी वे दिन रात सेवा में लगे रहेंगे। मौके पर मुरहुलसुदी मुखिया सरिता देवी, पंसस हेमंती देवी, बानेश्वर महतो, सूरज जयसवाल, मनीष जयसवाल, धनलाल कपरदार, राजू महतो, दिलीप मुखर्जी, रमेश महाराज, रीतू महतो, संतोष महतो, नेपाल करमाली, शिशुपाल महतो, प्रदीप मुखर्जी, सूरज साव, प्रकाश सिंह, विकास तिवारी, मनोज महतो, समसुल अंसारी, विनोद महतो, रूपेश महतो, सुधीर घांसी, वरुण महतो आदि उपस्थित थे।
169 total views, 2 views today