विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गिरिडीह सांसद एवं गोमियां विधायक ने एक नवंबर को कई योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास के मौके पर विधायक ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर वे क्षेत्र में विकास का कार्य करेंगे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में खम्हरा पंचायत के करमाटांड़ चौक में पीएमजीएसवाई तीन मद से करमाटांड़ से चेलियाटांड़ भाया बासोबाद तक सत्रह किलोमीटर पथ मरम्मती कार्य एवं हुरलुंग में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना मद से नरकंडी एवं चिपरी के बीच कोनी नदी पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद एवं गोमियां विधायक ने किया।
मौके पर सांसद ने कहा कि पूरे क्षेत्र में विकास कार्य प्राथमिकता के साथ कराए जा रहे हैं। जिसमें पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी संपर्क पथ एवं सड़क से जोड़ा जा रहा है। जरूरत के अनुसार जगह जगह पुल पुलिया बनाया जा रहा है। कहा कि ग्रामीण सड़क बन जाने से ग्रामीणों को अपनी उपज का सब्जी व् अन्य सामान शहरों में भेजकर अच्छा मुनाफा कमाने का अवसर मिलेगा। जिससे उन्हें रोजगार उपलब्ध होगा।
विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य के साथ-साथ रहिवासियों की बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, सिंचाई की सुविधा, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, बिजली आदि की भी व्यवस्था प्राथमिकता के साथ की जा रही है।
शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा स्कूल नहीं होगा, जिसे अपना भवन नहीं हो। पुराने स्कूलों की मरम्मत कराई जा रही है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी की भी भरपाई की जा रही है। कहा कि क्षेत्र के रहिवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए पूरे गोमियां विधानसभा क्षेत्र में अरबो की लागत से पजलापूर्ति योजना पर कार्य किया जा रहा है।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौडे, आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो, कालेश्वर रविदास, पूर्व मुखिया पूरन महतो, आमोद राय, अयाज अली, राजू सिंह, गणपत यादव, हेमंत गुप्ता, रितेश सिंन्हा, रविंद्र पटवा सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
220 total views, 1 views today