एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधायक के प्रयास से बोकारो जिला के हद में जरीडीह बाजार के 10 हजार आबादी को पाइपलाइन के जरिए शुद्ध पानी मिलेगा। गिरिडीह सासंद और बेरमो विधायक ने 23 मई को पाइपलाइन निर्माण कार्य का विधिवत रूप से शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार जरीडीह बाजार में ग्रामीण पाइप लाइन जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य लगभग 8 करोड़ 67 लाख 61 हजार 2 सौ की लागत से किया जाएगा। इस योजना के धरातल पर आने से जरीडीह बाजार के दोनों पंचायतों सहित आसपास के ग्रामीणों की पानी की समस्या लगभग दूर हो जाएगी।
जल जीवन मिशन योजना एवं झारखंड राज्य ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बेरमो प्रखंड के जरीडीह में वाटर टीटमेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी। बेरमो प्रखंड के जरीडीह पंचायत को एक बड़ी सौगात मिली है।
मौके पर जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टिनू सिह, समाजसेवी बबलू भगत, स्थानीय मुखिया कंचन देवी आदि जनप्रतिनिधि और ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
261 total views, 1 views today