विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गिरिडीह सांसद तथा गोमियां विधायक ने 13 सितंबर को संयुक्त रूप से नक्सल प्रभावित झुमड़ा की तलहटी में मंडरिया नाला पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। पुल निर्माण के लिए शिलान्यास को लेकर स्थानीय रहिवासियों में हर्ष देखा गया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में अति उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ की तलहटी में बड़की सीधावारा पंचायत के नावाडीह गांव के समीप मंडरिया नाला पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना मद से बनने वाली लगभग सवा दो करोड़ की लागत से बननेवाले पुल निर्माण का शिलान्यास सांसद व् विधायक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराये जा रहे हैं। साथ हीं रहिवासियों की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है। इसके तहत जगह जगह पुल-पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में काफी कार्य किया जा रहा है।
विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि पूरे गोमियां विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास के कार्य किये जा रहे हैं। रहिवासियों को उनकी बुनियादी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क व पुल पुलिया के निर्माण प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। सिंचाई सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
विधायक ने कहा कि कोई भी ऐसा ग्रामीण क्षेत्र नहीं होगा जहाँ सड़क न हो। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क बनने से किसान अपनी उपज का सामान शहरी क्षेत्रों में जा कर बेच सकेंगे और रोजगार से सीधे तौर पर जुड़ सकेंगे। इसी प्रकार उनके विधानसभा क्षेत्र में घर-घर पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी कार्य किये जा रहे हैं।
कहा कि क्षेत्र में विकास के कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। मौके पर जिप सदस्य विमला देवी, मुखिया रीतलाल महतो, कालेश्वर रविदास, डालचंद महतो, महेश महतो, उत्तम केसरी सहित दर्जनों की संख्या में रहिवासी मौजूद थे।
282 total views, 1 views today