ममता सिन्हा तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 18 फरवरी को गिरीडीह सांसद तथा गोमिया विधायक ने कई विकास योजना का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया।
ज्ञात हो कि पेटरवार प्रखंड के थाना चौक, मोदी टोला, जोड़ा महुआ, चिपुदाग, रांगामाटी, केन्दुआ टांड मोड़, ओरदाना चौक सहित विभिन्न पंचायतों में करोड़ो की लागत से बनने वाले लगभग 16 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद तथा गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो का स्वागत रहिवासियों के द्वारा गुलदस्ता देकर किया गया व् फुलों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
मौके पर सांसद ने कहा कि सरकार का विकास योजना का लाभ गांवो तक पहुंचा कर इस का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे तभी समाज और देश का विकास होगा। इस मौके पर पार्टी के सभी सक्रिय कार्यकर्ता व पदाधिकारी केंद्रीय सचिव संबंधित जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित दर्जनों गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
149 total views, 1 views today