प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह सांसद, गोमियां विधायक (Gomian MLA), अनुमंडल पदाधिकारी, गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि ने 8 नवंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट छठ घाट का निरीक्षण किया, तथा सभी छठ घाटों की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।
निरिक्षण के क्रम में सांसद ने बिजली विभाग से सुचारू रूप छठ पूजा में बिजली आपूर्ति बहाल कराने की बात कही। जर्जर सड़क को देख उन्होंने सड़क मरम्मती कराने की भी बात कही।
उन्होंने कहा कि तेनुघाट स्थित छठ घाट आने-जाने वाले छठ व्रतियों के लिए जगह जगह पर लाइट की व्यवस्था कराई जाएगी। इस मौके पर गोमियां प्रमुख गुलाब हांसदा, आदि।
स्थानीय रहिवासी हरिशंकर प्रसाद, सुभाष कटरियार, देवनंदन प्रसाद, मुन्ना श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, अमित जयसवाल, गुड्डू सिन्हा, शशि मिश्रा सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
188 total views, 1 views today