प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा मुख्य चौक स्थित त्रिवेणी मार्केट में 11 अक्टूबर को गिरिडीह सांसद तथा गोमियां विधायक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एक दुकान का उद्घघाटन किया।
दुकान के उद्घघाटन के अवसर पर गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो (MLA Dr lambodar Mahto) ने कहा कि किसी भी व्यापार का मूल मंत्र है ईमानदारी और ग्राहकों का विश्वास जीतना। तभी हम अपने व्यापार में सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिसने भी उक्त दोनों मूल मंत्र को अपने में आत्मसात किया उसका व्यवसाय कभी फेल नहीं हो सकता है।
यहां सांसद और विधायक ने उक्त दुकान की तरक्की की कामना की।
बताया जाता है कि उक्त दुकान में इलेक्ट्रीकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के थोक एवं खुदरा बिक्री की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उक्त दुकान के उद्घाटन से आसपास के रहिवासियों में उत्साह देखा जा रहा है। मौके पर बोड़िया उत्तरी पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो के अलावा दर्जनों ग्रामीण और कस्वाई क्षेत्र के गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
192 total views, 1 views today