सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में प्रखंड नोवामुन्डी में 15 अक्टूबर को भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास क्षेत्र के सांसद तथा विधायक ने संयुक्त रूप से किया।
जानकारी के अनुसार नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी व् अंचलाधिकारी आवास, पर्यवेक्षक क्वार्टर, तृतीय वर्गीय एवं चतुर्थ वर्गीय स्टाफ क्वार्टर भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडों, 20 सूत्री अध्यक्ष सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनजीत प्रधान, यूथ इंटक जिलाध्यक्ष कुतुबद्दीन खान, केकेसी जिलाध्यक्ष असलुद्दीन खान, नोवमुण्डी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास, बाजार समिति अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, अनवर खान, आदि।
जिला सचिव लालमोहन दास, हरप्रीत सिंह, राणा बोस, आमिर अंसारी, दानिश हुसैन, ममूर अंसारी, विनीत गोप, प्रदीप प्रधान, बसंत गोप, संजीत त्रिया, विलास प्रजापति, सुरेश प्रजापति, जयराम गोप, बासु गोप सहित अन्य मौजूद थे।
139 total views, 1 views today