विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। स्वागं वन बी स्थित भगवान महावीर महाविद्यालय का उद्घाटन 16 अप्रैल को गिरिडीह सांसद एवं गोमियां विधायक ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विधायक ने इसी माह डिग्री कॉलेज का उद्घाटन करने की घोषणा की।
गोमियां प्रखंड के हद में स्वागं वन बी स्थित पानी टंकी के समीप भगवान महावीर महाविद्यालय का उद्घाटन गिरिडीह लोकसभा सांसद तथा गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, प्रवक्ता बबलू तिवारी, कॉलेज के संस्थापक अरुण कुमार, मुखिया विनोद विश्वकर्मा, मुखिया तारामणि भोक्ता सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
भगवान महावीर कॉलेज उद्घाटन के मौके पर विधायक ने कहा कि आने वाले समय में गोमियां शिक्षा का केंद्र बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरी लगन के साथ अपनी उम्र खर्च कर अरुण कुमार ने इस कॉलेज को बनाया है।
निश्चित ही आने वाले समय में यहां के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कहीं दूर भटकना नहीं पड़ेगा। साथ ही कहा कि इस माह गोमियां डिग्री कॉलेज का भी उद्घाटन किया जाना है।
सांसद ने कहा कि कॉलेज के शिक्षक एवं संस्थापक अरुण कुमार अपने जीवन के अनमोल 17 वर्ष दे दिए, तब जाकर भगवान महावीर कॉलेज बनकर तैयार हुआ। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज की नींव वर्ष 2006 में रखी गई थी। इनके अथक प्रयास और मेहनत से ही यह कॉलेज अपने मूर्त रूप में आया। निश्चित तौर पर यह कॉलेज इस क्षेत्र में शिक्षा की एक नयी मुकाम गढेगी। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के विकास के लिए वे हर संभव मदद करेंगे।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, धनंजय सिंह, समाजसेवी केदार स्वर्णकार, बाल गोविंद प्रजापति, सुनील पासवान, पवन कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
248 total views, 1 views today