विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां मोड़ के समीप स्थित काली मंदिर के समीप निर्माण कार्य में उत्पन्न बाधा एवं विवाद को दूर करने को लेकर गिरिडीह सांसद एवं गोमियां विधायक ने रहिवासियों के साथ बैठक की। बैठक में कई गणमान्य सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष रहिवासी मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत के काली मंदिर के समीप 24 मई को ग्रामीण रहिवासियों की आयोजित बैठक में माइंस बोर्ड की जमीन में निर्माण कार्य के लिए उपजे विवाद को लेकर एक बैठक हुई। इससे पहले भी गोमियां अंचल कार्यालय में सीओ संदीप अनुराग टोपनो के समक्ष दावा करने वाले विजय प्रभाकर एवं काली मंदिर संचालन समिति के बीच बैठक हुई थी, किंतु किन्ही कारणों से बात नही बन पाई।
रहिवासियों के अनुसार माइंस बोर्ड की जमीन में आसपास के रहिवासियों द्वारा सैकड़ों वर्षों से श्राद्ध कर्म का कार्य किया जाता रहा है। उक्त स्थल के सुंदरीकरण के लिए मंदिर कमिटी द्वारा कई जगह गुहार लगाया गया। बात न बनता देख 24 मई की संध्या बृहद रूप में बैठक की गई।
इस बैठक में गिरिडीह सांसद तथा गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो मुख्य रूप से शामिल हुए। सांसद व् विधायक ने मौके पर मौजूद सीओ संदीप अनुराग टोपनो से कहा कि माइंस बोर्ड की जमीन में जनहित के कार्य में किसी भी तरह का कोई भी व्यक्ति के जरिए व्यवधान उत्पन्न करने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उक्त बैठक में मौजूद सांसद, विधायक, सीओ सहित रहिवासियों ने सहमति पत्र पर अपना हस्ताक्षर किया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा विधायक प्रतिनिधि विपिन नायक, अंचल निरीक्षक (सीआई) लाल मोहन दास, समाजसेवी प्रदीप रवानी, कर्मचारी कैलाश यादव, आदित्य पांडेय, राजेंद्र रजक, धानेश्वर साव, किशोर नायक, केदार रवानी, महेंद्र पासवान, बसंत जयसवाल, भोला प्रसाद, बिगन नायक, राजकुमार यादव, रविन्द्र कुमार, आनंद नायक सहित सैकड़ो की संख्या में आसपास के महिला पुरुष मौजूद थे।
509 total views, 1 views today