विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में साड़म में बीस दिव्यांग जनों के बीच सांसद एवं विधायक ने स्कूटी का वितरण किया। मौके पर दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
गोमियां प्रखंड के हद में साड़म स्थित जीवन जन कल्याण केंद्र संस्था के प्रांगण में 21फरवरी को ओएनजीसी द्वारा प्रदत्त 20 दिव्यांग लाभार्थियों के बीच स्कूटी का वितरण किया गया। इस दौरान गोमियां के दस, पेटरवार के पांच एवं कसमार प्रखंड के पांच दिव्यांगों को स्कूटी दिया गया।
स्कूटी वितरण के अवसर पर सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र से ओएनजीसी गैस और सीसीएल कोयला निकालने का कार्य करता है। उक्त कंपनियों को सीएसआर मद से क्षेत्र में विकास के कार्य करना होगा। स्थानीय रहिवासियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना होगा। कहा कि इसी के तहत दिव्यांग लाभार्थियों को स्कूटी उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब वे झारखंड सरकार में मंत्री थे उस समय लाभुकों को स्कूटी देने के लिए पत्र दिया था। आज आठ वर्ष बाद स्कूटी उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा कि अगली बार से संबंधित संस्थानों को पेट्रोल की बजाय इलेक्ट्रॉनिक्स स्कूटी उपलब्ध कराने को कहा गया है।
इस अवसर पर विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि गोमियां विधान सभा क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य पूरे किए जा रहे हैं। वे सच्चे दिल से जन सेवा का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कई वर्षों के इंतजार के बाद 20 दिव्यांग जनों को स्कूटी उपलब्ध कराया जा रहा है। आने वाले दिनों में विधानसभा क्षेत्र के और 29 जरूरतमंदो को स्कूटी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सीसीएल के सीएमडी से बात हो चुका है। कहा कि सीसीएल के सीएसआर मद से जल्द ही स्कूटी उपलब्ध कराया जाएगा।
मौके पर ओएनजीसी अधिकारी अमन कंडूलना, अजीत कुमार सहित पूर्व मुखिया घनश्याम राम, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, जयप्रकाश तिवारी, राजकुमार यादव, सौरभ रुद्रा, योगेंद्र केवट, मनोज चंचल, सूरज कुमार, अरुण डे सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
432 total views, 2 views today