एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर स्थित भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर आरओबी निर्माण शुरू करने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- भगवानपुर एवं कर्पूरीग्राम- केबल स्थान नई रेल लाईन योजना को मंजूरी दिलाकर निर्माण कार्य शुरू करने अन्यथा आंदोलन करने का निर्णय 13 मार्च को समस्तीपुर के डीआरएम चौक पर संपन्न रेल विकास एवं विस्तार मंच की बैठक से लिया गया।
इसे अमलीजामा पहनाने को लेकर आगामी 26 मार्च को समिति की विस्तारित बैठक डीआरएम चौक पर करने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक शत्रुधन राय जबकि बैठक का संचालन आंदोलनकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की। इस अवसर पर रामसागर पासवान, डोमन राय, लालबाबु महतो, जयंत कुमार, चुन्नू सिंह आदि ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किया।
समिति के संयोजक शत्रुधन राय ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मांगों के अलावे रेल कारखाना में बड़ी लाईन पीओएच का निर्माण करने, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, वाशिंग पीट का निर्माण कार्य शुरू करने समेत रेल से जुड़े अन्य मांगों को लेकर समिति संघर्षरत रही है।
उन्होंने कहा कि कई मांगें पूरी हुई है, लेकिन कई और मांग बाकी है। जो मांग पूरी हुई है, राशि आवंटित हुई है,लेकिन कार्य शुरू नहीं कराया जा रहा है। इसे लेकर समिति जल्द ही रणनीति बनाकर आंदोलन करने को विवश होगी।
वहीं सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर एवं केबल स्थान- कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन योजना को मंजूरी नहीं दी गयी तो वर्ष 2024 के चुनाव में वर्तमान सांसद का जोरदार विरोध किया जायेगा।
.
165 total views, 2 views today