एरियर भुगतान व् मेडिकल जांच को लेकर 29 से होगा आन्दोलन-बीके चौधरी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीएसएल बोकारो के इस्पातकर्मीयों और ठेकाकर्मीयों के ज्वलंत मांगो को लेकर 27 नवंबर को जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर-9 मे झारखंड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी. के. चौधरी की अध्यक्षता मे कार्यकारिणी एवं नेताओं की बैठक की गयी।

बैठक मे उपस्थित वक्ताओ ने 39 महिने का एरियर, रात्री पाली भत्ता का एरियर, युनियन का चुनाव नही होना, प्रबंधन और ठेकेदार गंठजोड़ मिलकर एक साजिश के तहत मेडिकल जांच मे बिलम्व, ईएसआई के द्वारा एसडब्लू मजदूरों के आश्रितों को इलाज से वंचित किए जाने इत्यादि मांगो पर प्रबंधन एवं एनजेसीएस नेताओं के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।

बैठक में पुनः 11 जूलाई के तर्ज पर आर पार की लड़ाई लड़ने पर बल दिया गया। सभी उपस्थित नेता एवं कार्यकर्ताओं का सुनने के उपरान्त यूनियन के महामंत्री बी. के. चौधरी ने कहा कि यह बात सही है कि आम जन ज्वलंत समस्याओं को लेकर आर पार की लड़ाई पुनः लड़ने के लिए तैयार है, क्योंकि एक तरफ सेल प्रबंधन और एनजेसीएस नेताओं के बीच गठजोड होने के कारण इस्पातकर्मीयों के चीर परिचित मांग पुरा करने से साफ इन्कार कर रही है।

दूसरी ओर महिनों इन्तजार के बाद भी मेडिकल जांच नही होने के कारण उनके सामने परिवार सहित भूखमरी की नौबत आ रहा है। जबकि एक एक विभाग मे दर्जनो मजदूर मेडिकल जांच सही समय पर नही होने के कारण अनुपस्थित रहे। मजदूर का भी बिल का पेमेंट हो रहा है। जय झारखंड मजदूर समाज द्वारा सभी समस्याओ पर बीते 11 जूलाई को ठेकेदार मजदूरों के हड़ताल का नोटिस दिया गया था।

हड़ताल अवश्यम्भावी को देखते हुए 9 जूलाई को सहायक श्रमायुक्त केन्द्रीय धनबाद मे लिखित समझौता किया गया था कि 7 दिन पर री मेडिकल होगा। लेकिन महिनो उपरान्त नही हो रहा है, जो त्रिपक्षीय समझौता का घोर उलंघन है। इसलिए पुनः 29 नवंबर से प्लांट के भीतर आन्दोलन का श्रीगणेश फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड और एमटीसी विभाग से किया जायगा।

बैठक मे मुख्य रूप से युनियन के संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार, एन के सिंह, एस के सिंह, रौशन कुमार, बादल कोइरी, आशिक अंसारी, बिनोद कुमार, दयाल मांझी, अभिमन्यु मांझी, सुरेश प्रसाद, दिलीप ठाकुर, प्रमोद कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह, हरेंद्र पासवान इत्यादि ने अपने अपने विचार व्यक्त किया।

 21 total views,  21 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *