भूमिहीनों ने बैठक कर माले के नेतृत्व में संघर्ष का लिया निर्णय
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के मुर्गियाचक के ईमली चौक से बहादुरनगर धर्मकांटा तक नेशनल हाईवे के दक्षिण पुस्तैनी बसे भूमिहीन-दलितों को सीओ द्वारा हटाने की नोटीस देने के खिलाफ ताजपुर- समस्तीपुर से पटना तक आंदोलन होगा।
इस आशय का निर्णय 29 दिसंबर को ईमली चौक पर भूमिहीनों की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता शिव बालक पासवान तथा संचालन खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने किया।
बतौर अतिथि भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, इनौस के मो. शकील, अर्जुन कुमार, मो. कैयूम, सुशील कुमार, मो. रफीक समेत बड़ी संख्या में भूमिहीन उपस्थित थे।
बैठक में भूमिहीनों ने आरोप लगाया कि स्थानीय भूपति से मिलकर सीओ वासभूमि खाली कराकर भूपति को सौंपना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूजेसी दायर कर भूपति अपने कब्जे में रखे करीब 2 एकड़ भूमि बचाना चाहते हैं और बसे को उजाड़कर अपने जमीन का रुख खोलकर व्यवसायिक ईस्तेमाल करना चाहते हैं। ऐपवा नेत्री बंदना सिंह ने कहा कि पुस्तैनी बसे भूमिहीनों को हटाने का नोटीस दिए जाने के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा।
इस अवसर पर भाकपा माले प्रखंड सचिव कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके पास सरकारी जमीन एवं सड़क पर कब्जे का कई मामले हैं। इसमें अदालत का फैसला खाली कराने के पक्ष में है, लेकिन सीओ आजतक खाली नहीं करा सके।
उन्होंने कहा कि पुस्तैनी बसे दलित- भूमिहीनों को हटाने का नोटीस देना पक्षपातपूर्ण कार्रवाई है। भाकपा माले इस कार्रवाई का जोरदार विरोध करेगी। इसे लेकर दलित- गरीब- भूमिहीन को संगठित कर ताजपुर- समस्तीपुर से लेकर पटना तक भाकपा माले आंदोलन चलाएगी।
97 total views, 1 views today