पीओ के आश्वासन पर समिति का आन्दोलन स्थगित
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति की ओर से बोकारो जिला के हद में घुटियाटांड बस्ती के रहिवासियों को रिजेक्ट कोल सेल मे भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर करगली वाशरी प्रबंधन को अल्टीमेंटम दिया गया था। अल्टीमेंटम में कहा गया था कि 5 जनवरी तक यदि मांगें नहीं मानी गयी तो 8 जनवरी से रिजेक्ट कोल संप्रेषण ठप कर दिया जाएगा।
तय कार्यक्रम के अनुसार 8 जनवरी को आंदोलनकारियों द्वारा करगली गेट स्थित कारो 8 नंबर वजन घर से खाली ट्रकों का इंट्री सुबह से ही रोक दिया गया। इसको लेकर समति के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद महतो द्वारा आंदोलन तेज करते हुए लड़ाई तब तक जारी रखने का निर्णय लिया गया, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती। कई घंटे के बाद पीओ ने समिति को वार्ता के लिए कार्यालय बुलाया।
वाशरी के पीओ वी एन पांडेय का कहना है कि समस्या का समाधान हो जाए। ताकि रिजेक्ट संप्रेषण ठप्प नहीं हो। इसके लिए प्रयासरत है। जिससे करगली वाशरी को आर्थिक नुकसान नहीं हो। उन्होने समिति के आंदोलनकारियों से कुछ समय मांगा। पीओ पांडेय के अनुरोध पर समिति ने आंदोलन को तत्काल स्थगित कर दिया।
मौके पर सीसीएल कर्मी मनोज मंडल, बैजनाथ महतो, लखन महतो, सुरेश राम, चन्दन राम, पुष्पा देवी, गीता चौधरी, रामू तांती, गोपी डे, श्रीमती देवी, हरेंद्र महतो, फूलचंद महतो, विश्वेश्वर सिंह, बबलू सिंह, विनोद सिंह, दौलत सिंह, दुर्गा सिंह, भरत सिंह, वीरेंद्र सिंह, मुन्ना उरांव आदि मौजूद थे।
148 total views, 1 views today