एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। स्थल निरीक्षण व् ट्रांसफार्मर का क्षमता विस्तार के आश्वासन के बाद 16 जून को आहूत आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की गयी।
भीषण विधुत संकट क्षेल रहे समस्तीपुर जिला मुख्यालय के विवेक-विहार मुहल्ला में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए भूमि का सर्वे कार्य पूरा कर ठेकेदार को ट्रांसफार्मर लगाने का आदेश देने, पूर्व से लगे ओभरलोड ट्रांसफार्मर का क्षमता विस्तार कर 315 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने, शहर के सभी खराब, जले एवं जर्जर उपकरण एवं ट्रांसफार्मर बदलने, आदि।
नंगा वायर हटाकर कवर्ड वायर लगाने आदि के कार्यपालक अभियंता के आश्वासन के बाद पूतला दहन एवं सड़क जाम आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा 16 जून को विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक एवं भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
माले नेता सिंह कहा है कि जले एवं खराब विधुत उपकरण, जर्जर तार, औभरलोडेड ट्रांसफार्मर के कारण विवेक-विहार मुहल्ला समेत पुरा समस्तीपुर जिला भीषण विधुत संकट की चपेट में है। इसे लेकर विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा एवं भाकपा माले द्वारा धारावाहिक आंदोलन चलाया जा रहा था। इस दौरान अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, जले एवं खराब उपकरण, तार बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
मिस्त्री की कमी दूर करने के लिए 71 मानव बल बहाल किया गया है। बाकी का कार्य भी युद्ध स्तर पर पूरा करने की जानकारी दी गई है। इस संदर्भ में 16 जून को विधुत कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार एवं भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद पूतला दहन, सड़क जाम आदि आंदोलन स्थगित करने की घोषणा माले नेता सिंह ने कार्यकर्ताओं की एक इमरजेंसी बैठक के बाद की।
122 total views, 1 views today