बीएंडके प्रबंधन के साथ सवेदक संघ की वार्ता के बाद आन्दोलन स्थगित

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में महाप्रबंधक कार्यालय करगली में 21 जुलाई को सीसीएल बीएंडके प्रबंधन और संवेदक संघ के साथ वार्ता हुई। सम्मानजनक वार्ता के बाद 22 जुलाई को होने वाले धरना- प्रदर्शन आन्दोलन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।

आयोजित वार्ता में बीएंडके जीएम एम कोटेश्वर राव ने कहा कि आप लोग की मांगो के संबंध में पूर्व में भी सीसीएल के सीएमडी को अवगत करा दिया गया है। एकबार फिर से मांग पत्र को अग्रसारित कर दिया गया है।

उन्होंने आंदोलन को स्थगित करने का आग्रह किया, जिसे संवेदक परिवार ने मान लिया। संघ परिवार की ओर से विनोद शर्मा, अनिरुद्ध सिंह, रंजीत महतो, दिलीप यादव और राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन पूर्व की तरह ही दो लाख तक की निविदा आफलाइन कराए। आनलाइन टेंडर प्रक्रिया के कारण छोटे-मोटे ठेकेदरों को ठेका कार्य नहीं मिल पा रहा है।

ठेकेदारों ने कहा कि बेरमो कोयलांचल के विस्थापित एवं स्थानीय ठेकेदार वर्षों से सीसीएल प्रबंधन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर निष्ठापूर्वक कार्य संपन्न कराकर जीविकोपार्जन कर रहे हैं। कोरोना काल में स्थानीय ठेकेदार काम नहीं मिल पाने के कारण आर्थिक रूप से टूट चुके हैं।

अधिकतर ठेकेदार कर्ज लेकर परिवार का भरण-पोषण करने को मजबूर हो रहे हैं। पूंजी के अभाव में अधिकतर स्थानीय ठेकेदार आनलाइन टेंडर में भाग नहीं ले पा रहे हैं। इसलिए ठेका नहीं मिल पा रहा है।

कहा कि पूर्व में दिए गए मांगपत्र के आलोक में सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने आश्वासन दिया था कि अप्रैल से दो लाख तक के टेंडर को आफलाइन कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक उस आश्वासन को धरातल पर नहीं उतारा गया।

इसलिए ठेकेदारों को धरना-प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ रहा है। ठेकेदार प्रबंधन के साथ मिलकर विकास के कार्यों को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं, लेकिन अब सीसीएल प्रबंधन स्थानीय ठेकेदारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।

मौके पर ठेकेदार भरत यादव, विनोद कुमार भारती, मोहन दास, भोलू खान, बबन चौबे, रितेश कुमार सिन्हा, प्रमोद सिंह, विजय सिंह, अमरिंदर सिंह, भोला केवट, अरविंद शर्मा, शशी प्रताप सिंह, सोनू तिवारी, बसंत पाठक, दीपक महतो, रशीद मंजर, फतेह आलम, तरुण चक्रवर्ती, मनोज सिंह, सोनू अग्रवाल, दौलत महतो, झरी महतो, नीतीश कुमार, उपेंद्र ठाकुर, रामचरण तुरी, राशिद अंसारी, आरपी गुप्ता, हरेंद्र ठाकुर, रतन लाल, संतोष सिंह, अमरेश प्रसाद आदि मौजूद थे।

 280 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *