बढ़ती महंगाई के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का आंदोलन

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में तेनुघाट पेट्रोल पंप परिसर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जोरदार आंदोलन किया।
अनाज, खाद्य तेल, दवाइयां, कपड़े आदि जरूरी सामानों से लेकर के पेट्रोल- डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा अभियान की शुरुआत होसिर स्थित तेनुघाट पेट्रोल पम्प परिसर से की। इस दौरान सभा का आयोजन भी किया गया। सभा की अध्यक्षता मौजी लाल महतो ने किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राज्य कार्य समिति के सदस्य इफ्तेखार महमूद ने कहा कि देश में तानाशाह की सरकार चल रही है। लोकतंत्र विलोपित कर दिया गया है।

जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को फ्लाइट मोड में कर दिया गया है। निष्पक्षता और कानून की मर्यादा के जगह पर प्रधानमंत्री की भक्ति ने जगह ले लिया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार (Bhajpa Government) के शासनकाल में देश के शासक वर्ग ने कल्याणकारी स्वरूप को विलोपित कर व्यापारिक स्वरूप धारण कर लिया है। उन्होंने कहा कि 15 मई से लेकर 14 जून तक एक माह की अवधि में पेट्रोल डीजल के दामों में प्रति लीटर 6 रूपये की वृद्धि की गई है।

केंद्र सरकार थोड़ा भी संवेदनशील होती तो लॉकडाउन के अवधि में जब सामान्य लोगों के आय में भारी गिरावट आयी है, ऐसी स्थिति में जरूरी सामानों के दाम स्थिर होना चाहिए, किंतु इसका उल्टा हुआ है। महमूद ने कहा कि मोदी के शासन में आने के समय वर्ष 2013-14 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 46 रूपये से लेकर 60रूपये प्रति लीटर था।

उस समय देश में पेट्रोल का दाम 70 से 80/रूपये था, आज जब कच्चे तेल प्रति लीटर 32 रूपये है, तो पेट्रोल का दाम 100 रूपये से पार कर गया है। खाद्य तेल हो या मोटा अनाज, दवाइयां हो या कपड़ा – लॉकडाउन में सारे सामानों के दाम काफी बढ़ा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास सर्वसाधारण के लिए कोई सकारात्मक सोच दिखलाई नहीं दे रहा। इस सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को भी पूरा चौपट कर दिया है, और देश की अर्थव्यवस्था की रक्षा करने वाले किसानों को भी उलझा कर रखे हुए है।
मौके पर समर मांझी, अनवर रफी, देव आनंद प्रजापति, बद्री मुंडा, सुरेश प्रजापति, छात्र नेता अफजल दुर्रानी, चंद्रदेव रविदास, धनेश्वर रविदास, खुर्शीद आलम, दिलबर केवट, रंजन कुमार महतो आदि उपस्थित थे।

 384 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *