प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के नेता व पत्रकार केशव सीताराम ठाकरे की जयंती धारावी के छात्रपति शिवाजी विद्यालय में मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यर्पण किया गया।
जयंती समारोह में महात्मा फुले शिक्षा संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बाबुराव माने, विद्यालय की प्रधानाचार्य वीणा दोनवलकर, श्रीमति स्वाती होलमुखे, मनोहर जोशी महाविद्यालय के प्रचार्य कमलेश सोनपसारे, माधुरी घार्गे, विश्वास निमसे आदि गणमान्य उपस्थित थे।
538 total views, 1 views today