सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड ड्राइवर महासंघ द्वारा 2 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में हाट गमहरिया के कासिम बाजार चौक में काला कानून के खिलाफ आंदोलन किया गया। यहां केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देश में काला कानून लागू करने को लेकर झारखंड ड्राइवर महासंघ ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक धरना दिया।
जानकारी के अनुसार इस धरना प्रदर्शन में झारखंड ड्राइवर महासंघ के बैनर तले सौ से अधिक वाहन चालकों ने समर्थन करते हुए गृह मंत्री द्वारा लागू किया गया काला कानून को वापस लेने की मांग की गई।धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए महासंघ के अध्यक्ष गुलशन कारजी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा देश में काला कानून बनाया है। इसे लेकर पूरे देश के ड्राइवर इस कानून के खिलाफ है।
प्रदर्शन के दौरान उपस्थित चालकों ने नारा लगाते हुए कहा कि बहुत हुआ ड्राइवरों पर अत्याचार, अब तो करो कुछ अच्छा विचार। यह काला कानून नहीं फांसी का फंदा है। सरकार ने जो एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर को 10 साल की सजा और 7 लाख जुर्माना कानून लाई है इसे वापस लिया जाए।
धरना प्रदर्शन में महेश बिरुवा, संजय हेंब्रम, रेंसों खण्डाईत, अनिल चातोम्बा, प्रताप बिरुवा, सुधीर प्रधान, विक्रम गागराई, गुलशन पूर्ति, सोमनाथ कारजी सहित काफी संख्या में चालक गण मौजूद थे।
121 total views, 1 views today