युवा व तेज तर्रार पत्रकार के आकस्मिक निधन से मर्माहत रोसड़ा

अबोध पुत्र ने दिया पिता को मुखाग्नि
मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिले (Samastipur district)  के तेज तर्रार एवं साहसी पत्रकार सुनील पंजियार (Sunil Panjiyar) के आकस्मिक निधन से पूरा जिला मर्माहत है। रोसड़ा निवासी पत्रकार सुनील पंजियार का आकस्मिक निधन बीते एक अप्रैल की देर रात हो गयी।
पत्रकार पंजियार के निधन की खबर पाकर रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र सहित संपूर्ण जिले में शोक की लहर फैल गयी। शव के अंतिम दर्शन के लिए 2 अप्रैल की सुबह से सैकड़ों लोगों एवं शुभचिंतकों की भीड़ उनके पैतृक आवास पर पहुंच गयी। सुनिल पंजियार रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के शिवाजीनगर प्रखंड के संवाददाता थे। उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे रहिवासी बच्चे व बुजुर्ग माता को देख अपनी आंसू नहीं रोक पा रहे थे। उनके निधन से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
ज्ञात हो कि पत्रकार सुनील पंजियार अपने परिवार में एक मात्र कमाऊ सदस्य थे। वे अपने पीछे लगभग 85 वर्षीया अपनी मां, पत्नी, दस व बारह वर्षीय दो पुत्री एवं पांच वर्षीय पुत्र को छोड़ गये हैं। स्व. पंजियार का अंतिम संस्कार बूढ़ी गंडक नदी के रामघाट पर किया गया। जहां एकलौते पांच वर्षीय पुत्र प्रहलाद ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। यह दृश्य देख सभी के आंख भर आए। अंतिम दर्शन करने वाले में मुख्य पार्षद श्यामबाबू सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार नायक, वार्ड पार्षद रंजीत पंजियार, मोहन पटवा, भाजपा नेता अनीश राज, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, सुंदरम सूर्यवंशी, पत्रकार रामबाबू सुमन, उमेश कुमार मिश्र, शंकर सिंह सुमन, ऋषिराज कुमार, मणिशंकर कुमार, शम्भूनाथ चौधरी, मनोज कुमार ठाकुर, हरेराम चौधरी, रंजीत मिश्रा, हेमंत कुमार, राजकिशोर पासवान, संतोष कुमार, सुभाष सिंह, नवनीत सिंह, रविन्द्र ठाकुर, रामसुखित सहनी, पंकज पांडेय, मृत्युंजय कुमार ठाकुर आदि ने मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पत्रकार अभय कुमार, कमलेश झा, मुकेश कुमार, संजीव नयपुरी, मुकेश कुमार राय, मनोज कुमार, अंकुर कुमार, मंटून कुमार, सुनील कुमार, मृत्युंजय पंडित, संजीव सावर्ण, संजीव कुमार सिंह आदि ने भी पंजीयार के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है।

 265 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *